महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव का जलाभिषेक करते मंत्री गणेश जोशी।

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर राजपुर रोड स्थित आफिसर्स कॉलोनी में आयोजित 26वां महाशिवरात्रि भण्डारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कर मंत्री जोशी ने प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कमाना भी की। इससे पूर्व मंत्री जोशी ने जाखन में ही शिव मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने शिव भक्तों को प्रसाद भी वितरित भी किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने मेले में लगी दुकानदारों से भी बातचीत की और सभी का हाल भी जाना। इस दौरान मंत्री जोशी ने मेले में कई बच्चों को उपहार स्वरूप खिलौने भी दिलाए।
इस अवसर पर पार्षद संजय नौटियाल, सिकंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts