भारतीय जनता पार्टी मसूरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेव सुमन नगर मण्डल एवं शहीद दुर्गामल्ल मण्डल के अध्यक्ष क्रमशः प्रदीप रावत एवं ज्योति कोटिया तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रदेश के काबीना मंत्री और मसूरी से विधायक गणेश जोशी ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मण्डल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, प्रभा शाह, निर्मला भट्ट, मेघा भट्ट, सारिका प्रधान, अरविन्द डोभाल, आशीष थापा, यशवीर चैहान, कुशाल गिल आदि उपस्थित रहे।