पुण्य करना पड़ा भारी, रोटी देने गए व्यक्ति को गाय ने मारा धक्का,मौत

पुण्य करना पड़ा भारी, रोटी देने गए व्यक्ति को गाय ने मारा धक्का,मौत

देहरादून: गाय को रोटी देने के चक्कर में एक व्यक्ति असमय काल का ग्रास बन गया। बुधवार को मसूरी के झड़ीपानी के निकट रोटी देने गए  एक व्यक्ति को गाय ने धक्का मार दिया। जिससे वह गहरी खाई में गिर गया।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, फायर,पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र रोहिल्ला ( 58) निवासी रामानंद कॉटेज इंदिरा भवन मसूरी परिवार के साथ देहरादून जा रहे थे और रास्ते मे गाय को रोटी देने उतरे थे। तभी गाय ने धक्का मार दिया और वह खाई में गिर गए।

इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इस सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक वरिष्ठ उप निरीक्षक मय हमराही कर्मचारी और आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

उप जिलाधिकारी मसूरी भी प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति जितेंद्र रोहिल्ला ( 58) निवासी रामानंद कॉटेज इंदिरा भवन मसूरी रोड से करीब सौ मी. गहरी खाई में गिर हुआ था।

स्थानीय पुलिस, फायर सर्विस मसूरी, एसडीआरएफ व स्थानीय व्यक्तियों की मदद से उक्त व्यक्ति को खाई से निकलकर 108 के माध्यम से मैक्स अस्पताल देहरादून रवाना किया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।

Related posts