नदी में बही कार,चालक ने कूदकर बचाई जान

नदी में बही कार,चालक ने कूदकर बचाई जान

NewsIndiaAlert Team

22/08/2023

हादसा

कोटद्वार: भारी बारिश के चलते नदिया उफान पर है। मंगलवार सुबह नदी में बहाव तेज होने पर एक कार नदी में बह गयी। बताया जा रहा है कि लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। जिसके बाद यह हादसा हुआ।

उत्तराखंड में मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह कोटद्वार भाबर में एक उफनाए गदेरे (बड़ा नाला) में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।

Related posts