दिनांक 25.05.2023 को वन्दे मातरम् ट्रेन उद्दघाटन के अवसर पर यातायात प्लान निम्नवत् रहेगा।

• हरिद्वार,ऋषिकेश की ओर प्रोगाम स्थल की आने वाली बसे जोगीवाला,हरिद्वार बाई पास रोड़- पुरानी बाई पास चौकी चौक – माता मन्दिर रोड़ – धर्मपुर चौक से रेसकोर्स से बन्नू स्कूल ग्राउण्ड में पार्क होगी ।

• रुड़की की ओर से प्रोग्राम स्थल आने वाली बसे आशारोड़ी –आईएसबीटी- कार्गी चौक- पुरानी बाई पास चौकी चौकी – धर्मपुर चौक – रेसकोर्स से बन्नू स्कूल ग्राउण्ड में पार्क होगी ।

• विकासनगर की ओर से प्रोग्राम स्थल आने वाली बसे शिमला बाई पास –आईएसबीटी- कार्गी चौक- पुरानी बाई पास चौकी चौकी – धर्मपुर चौक – रेसकोर्स से बन्नू स्कूल ग्राउण्ड में पार्क होगी ।

• बसे बन्नू स्कूल ग्राउण्ड में पार्क होने के पश्चात आने वाले सभी लोग पैदल रेलवे स्टेशन आयेगे ।

• दुपहिया/चौपहिया वाहनो से प्रोग्राम स्थल आने वाले लोगो के वाहन रेलवे स्टेशन पार्किंग एवं बारात घर के पास खाली स्थान में पार्क होगे ।

Related posts