* अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून की विशेष अपील पर दिनांक 17/03/2023 को हैलमेट मैन ऑफ इण्डिया राघवेन्द्र कुमार जनपद देहरादून पहुंचे*। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उक्त हेलमेट मैन द्वारा *दून डिफैन्स एकेडमी, नालापानी चौक(थाना रायपुर), कैलाश अस्पताल, थाना रानीपोखरी, कोतवाली ऋषिकेश तथा पैसेफिक मॉल* में यातायात / थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यक्रम किये गये तथा आमजन से हेलमेट की अनिवार्यता तथा हेलमेट पहनकर वाहन संचालित करने की विशेष अपी की गयी । उक्त कार्यक्रम में हेममेट मैन द्वारा बताया कि वर्ष 2014 में उनके दोस्त की सड़क हादसे में हुई मौत से राघवेन्द्र कुमार को इस कदर प्रभावित किया कि उन्होने यह प्रण लिया कि वह सड़क दुर्घटना में सिर की चोट से होने वाली मृत्यु को अपने अधिकतम प्रयासों से समाप्त करेंगे । इसी मिशन के उद्देश्य से राघवेन्द्र कुमार सड़क पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट बितरित करने का कार्य शूरु किया जो कि मिशन मोड पर अब तक जारी है । इस आदर्श उद्देश्य के लिए इन्होने अपना घर तक बेच दिया । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उक्त हेलमेंट मैन द्वारा यातायात पुलिस देहरादून के साथ शहर के उपरोक्त स्थलों पर बिना हेलमेट वाहन संचालित करनें वाले वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना संबंधी तथा हेलमेट के प्रयोग के संबंध में जानकारी प्रदान किये जाने के साथ ही *79 हेलमेट वितरित* किये गये । पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के अनुसार यह अभियान विगत वर्ष से सतत जारी है तथा यातायात पुलिस उक्त हैलमेट मैन के साथ इस अभियान को वृहद रुप से सफल बनाये जाने हेतु लगातार प्रयासरत है ।
Related posts
-
भीमताल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई रोजवेज बस, हादसे में तीन लोगों की मौत…
हल्द्वानी: पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस के बोहराकून, भीमताल के पास दुर्घटनाग्रस्त होने का... -
भीमताल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई रोजवेज बस, हादसे में तीन लोगों की मौत…
हल्द्वानी: पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस के बोहराकून, भीमताल के पास दुर्घटनाग्रस्त होने का... -
राष्ट्रीय खेलः 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी….
देहरादून: 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए माहौल बनता जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों...