कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से कोका कोला इंडिया की उपाध्यक्ष देवरानी राजलक्ष्मी राणा ने की भेंट।

शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके शासकीय आवास में कोका कोला इंडिया की उपाध्यक्ष देवरानी राजलक्ष्मी राणा ने भेंट की।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कोका-कोला इंडिया द्वारा प्रदेश में नई नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर उसे लक्ष्य तक पहुचाने का कार्य कर रहे हैं। मंत्री गणेश जोशी ने यह भी कहा कि प्रदेश में सरकार फलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा राज्य में नाबार्ड के सहयोग से 18 हजार पॉलीहाउस की स्थापना के लिए 280 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार सेब के उत्पादन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के लिए एप्पल मिशन के तहत 35 करोड़ की योजना प्रदेश में संचालित की गई है। इसके अतिरिक्त राज्य में उच्च मूल्य वाली फसलों कीवी, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी आदि को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कोका-कोला इंडिया द्वारा प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। इस अवसर पर सुधीर चड्डा भी उपस्थित रहे।

Related posts