किताब घर माल रोड के पास रोड धंसने के कारण एक भारी ट्रक पलटने की सूचना प्राप्त हुई हैै। जिसमें चालक एवं परिचालक सवार थे।जिस कारण मसूरी रोड पर आवागमन बाधित हो गया है ।
अतः आप सब से अनुरोध है कि मसूरी जाना avoid करें तथा मसूरी से देहरादून आने के लिए कैंप्टी होते हुए यमुनापुल से विकासनगर वाले रूट का प्रयोग करें।