ITBP में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी, जल्द ऐसे करें आवेदन…

Sarkari Naukri: सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल(ITBP- Indo-Tibetan Border Police Force) इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 71 पदों(कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन)) पर योग्य उम्मीदवारों को भर्ती करेगा। इस रिक्रूटमेंट में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से  कम नहीं होनी चाहिए और 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए चयनित किए जाते हैं, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 21700 से 69100 रुपये दिए जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल
ITBP भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स 21 मार्च 2023 से पहले आवेदन कर दें, जो इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट्स को 100 रुपेये का आवदेन शुल्क देना होगा। वहीं, SC, ST, और महिलाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ITBP Bharti 2023 के लिए उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.itbpolice.nic.in/ के जरिए भी आवदेन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर क्लिक करके इन पदों (ITBP Recruitment 2023) से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Related posts