हरिद्वार। स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय अवधूत मंडल आश्रम में चिकित्सकीय सुविधा को सामाजिक दायित्व के सरोकारों से जोड़ते हुए चिकित्सालय की ओर से निशुल्क ह्रदय रोग शिविर के साथ-साथ निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। धड़कन प्रोजेक्ट के तहत हृदय रोग से संबंधित 260 पेशेंट को देखा गया। प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टर राहुल चंदोला ने इन मरीजों को देखा। इसके अलावा निशुल्क जांच शिविर में डायबिटीज के 48, ऑर्थो के 115, ओफ्थाल्मो के53, स्किन के 90, गायनी के 10, मेडिसिन के 64, डेंटल के 35, ई एन टी के54, सर्जरी के 12, पेड के 15 मरीजों को निशुल्क जांच शिविर में देखा गया। इसके साथ साथ मरीजों के 47 लैब टेस्ट एवं 38 एक्स-रे तथा 47 ईसीजी किए गए। जांच शिवर में कुल 736 मरीजों को देख गया। जांच शिविर में डॉ राहुल चंदोला के अलावा डॉ अनुज सिंघल, डॉ अश्वनी कंसल, डॉ संतोष सिंह, डॉ प्रियंका, डॉ राम सुभग सिंह सैनी, डॉ पवन, डॉ रितु गोयल, डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ संजय साहा, डॉ नीरज सारस्वत, डॉ अनीता पुरी, डॉ अश्वनी, डॉ प्रशांत, डॉ जाहन्वी, डॉ प्रियंका आदि कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों को देखा गया।
Related posts
-
असहाय गरीब मरीजो की सेवा करना रतूड़ी का लक्ष्य
असहाय गरीब मरीजो की सेवा करना रतूड़ी का लक्ष्य देहरादून। इन दिनों जहां अस्पताल मरीजों को... -
चारधाम यात्रा मार्ग पर उच्च हिमालय में काम करने के लिए प्रशिक्षित मेडिकल टीम होगी तैनात
चारधाम यात्रा मार्ग पर उच्च हिमालय में काम करने के लिए प्रशिक्षित मेडिकल टीम होगी तैनात... -
स्वास्थ्यः लगातार बढ़ रहे इन्फ्लुएंजा-ए के मामले
स्वास्थ्यः लगातार बढ़ रहे इन्फ्लुएंजा-ए के मामले देहरादून: जिले में इन्फ्लुएंजा-ए के मरीज लगातार पॉजिटिव आ...