जिलाधिकारी ने जनपद में बर्ड फ्लू की स्थिति पर की समीक्षा बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने जनपद में बर्ड फ्लू की स्थिति पर पत्रकार वार्ता अपने रोशनाबाद कार्यालय में की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जिले में वन क्षेत्र में विभाग को 14 पक्षी मृत मिले थे। सभी पक्षियों के सैंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिए भेजे गये थे, 14 मृत पक्षियों में से केवल एक पक्षी में ही बर्ड फ्लू की पुष्टि जांच में हुई है। सैंपल पाॅजिटिव आने के बाद से जिला प्रशासन, वन विभाग ने बर्ड फ्लू की स्थिति पर नियंत्रण के लिए बनायी गयी रणनीति से अवगत कराया। उन्होंने हैल्पलाइन नम्बर 01334-239978, 9068811612 जारी किया। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति किसी पक्षी के संक्रमणग्रस्त होने की सम्भावना एवं पक्षियों के मृत पाये जाने की सूचना कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि फ्लू को जनपद में नियंत्रित करने के लिए पशु चिकित्सा विभाग की ओर से पाॅल्ट्री उत्पादों की सैंपलिंग शुरू कर दी गयी है। अभी तक विभिन्न स्थानों से 54 मुर्गियों के सैंपल जांच को भेजे गये थे, जिनमें से किसी भी सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पोल्ट्री उत्पादों में संक्रमण का विस्तार अभी तक जनपद में नहीं हुआ है। भविष्य में संक्रमण की सम्भावना को रोकने के लिए लोगों के बीच प्रचार-प्रसार की रणनीति बनायी जा रही है।
संक्रमण को रोकने के लिए 16 रैपिड रिस्पाॅस टीमो का भी गठन किया जा रहा है। ये टीमें बड़ी संख्या मे पाॅल्ट्री फार्म से सैंपलिंग करेंगी। प्राथमिकता के आधार पर नदियों के किनारे वाले क्षेत्रों में बने पाॅल्ट्री फार्म पर सैंपलिंग टेस्टिंग की जायेगी तथा लोगों में जागरूकता बढ़ाये जायेगी। पशु चिकित्सा विभाग की ओर से चिकन और अण्डा प्रयोग विधि के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किये जायेगे।

Related posts