अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निषेध दिवस 26 जून के अन्तर्गत 12 से 26 जून तक ‘‘नशे से आजादी‘‘ पखवाडा के अन्तर्गत एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स,स्पेशल टास्क फोर्स,(उत्तराखण्ड पुलिस) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरादून द्वारा बल्लूपुर चौक से नशे के विरूद्ध निकाली गई बाइक रैली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ  आयुष अग्रवाल के दिशा निर्देशन में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वाधान में बल्लूपुर से घंटाघर तक बाइक रैली निकलते हुए नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाया गया ,

https://ukexpress.co.in/wp-content/uploads/2023/06/VID-20230625-WA0108.mp4 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जनता से अपील की गयी है कि वे नशे से दूर रहें । किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशे की तस्करी न करें । नशा एक धीमा जहर है, जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें । नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।

https://ukexpress.co.in/wp-content/uploads/2023/06/VID-20230625-WA0107.mp4  

*संपर्क– 0135-2656202*

*9412029536*

Related posts