सड़क दुर्घटनाओं से दूरी तभी सम्भव जब सड़क नियमों का होगा पालन।

जनपद में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात पुलिस देहरादून निरन्तर कार्यवाही कर रही है । यातायात पुलिस देहरादून सड़क निर्माणदायी विभागों / संस्थाओं से परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही कर रही है जिसके परिप्रेक्ष्य में अनावश्यक खुले कटों को यातायात पुलिस द्वारा अस्थाई तौर पर उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से बन्द किया जा रहा है साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक किये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस देहरादून द्वारा विगत वर्ष से कई जागरुकता अभियान भी चलाये गये हैं । दिनांक 18/05/2023 को हरिद्वार रोड स्थित बाईपास चौकी पर घटित सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी महिला चालक की मृत्यु हो गयी । पूर्व में यातायात पुलिस द्वारा उक्त तिराहे पर बैरियर से मार्ग को पूर्ण रुप से बन्द किया गया था परन्तु आमजन की अपील पर उक्त मार्ग से एक बैरियर को खोला गया था ।

यातायात पुलिस हमेशा आमजन के हित के लिए कार्य करती है जिसमें यातायात पुलिस का प्रयास था कि उक्त मार्ग को पूर्णरुप से बन्द रखे जाने पर यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न न हो परन्तु बंगाली कोठी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए उक्त मार्ग से कट को अस्थाई रुप से खोला गया था । किसी भी सड़क को पार करनें के लिए सभी वाहन चालक को *Right of Way* का पालन करना चाहिए, मार्ग क्रास करते समय पहले रुकें, तथा फिर आमने – सामने के यातायात को देखे तदोपरान्त मार्ग क्रास करें ।

 

जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में रोड़ सेफ्टी मीटिंग में सभी हितकर विभागों को एक साथ कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध मे कार्यवाही की जा रही है साथ ही पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा NH डोईवाला को उक्त मार्ग पर यथाशीघ्र कार्यवाही पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में पत्राचार भी किया गया है जब तक सम्बन्धित कार्यदायी विभाग से अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाती है तब तक यातायात पुलिस उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से आमजन की सुरक्षा के लिए कार्यवाही हेतु तैयार है ।

Related posts