आज अभियोजन निदेशालय में हरि विनोद जोशी अपर निदेशक विधि को अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर विभाग द्वारा भव्य एवम् भावभीनी विदाई दी गई।

इस उपलक्ष्य में अभियोजन निदेशालय देहरादून में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, निदेशक अभियोजन डॉ पी वी के प्रसाद, समस्त जनपद प्रभारी, प्रभारी विजिलेंस, प्रभारी सीबीसीआईडी, प्रभारी हाई कोर्ट, संयुक्त निदेशक पीटीसी, जनपद देहरादून एवम् टिहरी के समस्त अभियोजक, अभियोजन सेवा संघ के अध्यक्ष जी सी पंचोली, महासचिव ख़ेम सिंह राणा, अभियोजन निदेशालय के संयुक्त निदेशक सुरेंद्र जोशी एवम् समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अभियोजन निदेशालय में कार्यरत अभियोजन अधिकारी ऋचा कोटियाल द्वारा किया गया।

Related posts