आज दिनांक 17 मार्च 2023 को एवरेस्ट स्टार ग्रुप द्वारा आयोजित प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 फुटबाल टूर्नामेंट द्वितीय दिवस के मैच खेले गए । प्रतियोगिता का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री क्रीड़ा भारती प्रसाद मानकर , कर्नल अजय कोठियाल संस्थापक यूथ फाउंडेशन और नारायण सिंह राणा पूर्व खेल मंत्री उत्तराखंड सरकार व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्रीडा भारती आदि ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से भेंट की व उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।
प्रतियोगिता का आज का पहला मैच “अफ्रीकन एफसी औऱ दून ईगल्स ” के मध्य खेला गया।जिसमें अफ्रीकन FC ने 1-0 से रोमांचक जीत दर्ज की। अफ्रीकन FC की तरफ से सिम्मी (17 नंबर जर्सी) ने मैच के 40 वे मिनट में गोल मार कर अपनी टीम को विजय बनाया।
प्रतियोगिता का आज का दूसरा मैच “दून चैलेंजर्स औऱ दून हॉस्टल ” के मध्य खेला गया।जिसमें दून हॉस्टल ने 1-0 से रोमांचक जीत दर्ज की। दून हॉस्टल की तरफ से हर्षित नेगी (22 नंबर जर्सी) ने मैच के 48 वे मिनट में गोल मार कर अपनी टीम को विजय बनाया ।
एवरेस्ट स्टार ग्रुप के निदेशक नितेंद्र सिंह बोहरा,सचिव पंकज सिंह बिष्ट ,टेक्निकल एडवाइजर वी.एस.रावत ,समन्वयक अरविंद सिंह चौहान , दिनेश पंवार , गुलशन शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास चौहान व सुमित कुमार ( एवीबीपी) आदि उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता में कल दिनांक 18 मार्च 2023 के मैच अपराह्न 1:30 बजे मुनस्यारी एफसी और गोरखा औऱ सायं 3:30 बजे से बालाजी एफसी और दून वैली एफसी के बीच खेले जाएंगे।