उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी,इस दिन होगा एग्जाम…

UKPSC Update: युवाओं के लिए बड़ी खबर है।  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि उम्मीदवार आयोग की  वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयोग को पहले पीसीएस मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच करानी थी। लेकिन पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने यह प्रश्न पत्र नष्ट कर दिए थे। इसके साथ ही परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी गई। अब यह परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।

किसी को भी डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने आवेदन क्रमांक एवं जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा। एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर सकते है।

Related posts