प्रदेश में 427 नए कोरोना संक्रमित मिले, सात की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 427 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि सात मरीजों की मौत हुई है। देहरादून और नैनीताल जिले में रोजाना सबसे ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 89645 हो गई है। वहीं, 5625 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, कोरोना संक्रमित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 11306 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 172 और नैनीताल में 106 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 34, ऊधमसिंह नगर में 25, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में चार, अल्मोड़ा में एक, चमोली में पांच, पौड़ी में 11, टिहरी में 24, उत्तरकाशी में 27 ,बागेश्वर में चार और चंपावत में सात संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 1483 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 229 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 81383 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

Related posts