तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने साइकिल सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर मचा कोहराम…

Accident: उत्तराखंड से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां शनिवार दोपहर चंडी घाट पुल पर बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक को कुचलने वाली यूपी रोडवेज की बस चौकी में खड़ी कर दी गई है और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में चंडी घाट पुल पर श्यामपुर की तरफ से आ रही यूपी की तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने सामने से आ रहे दो साइकिल सवारों को कुचल दिया। हादसा शनिवार दोपहर करीब 1:30 हुआ है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार एक युवक बस के अगले पहिए की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया। रोड़ी बेलवाला चौकी इंचार्ज ने बताया अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटना में घायल हुए युवक को हायर सेंटर में रेफर किया गया है। वहीं बस चालक को हिरासत में लेकर बस चौकी में खड़ा करा दिया है ।

Related posts