देश के 15 राज्यों में हुई लंपी वायरस की पुष्टि, एक लाख गोवंश की हुई मौत

देहरादून: देश में लंपी वायरस की अब तक 15 राज्यों में पुष्टि हो चुकी है। पशुपालन मंत्रालय के मुताबिक इस वायरस के चपेट में 20.56 लाख से ज्यादा गोवंश आ गए है। वहीं करीबन एक लाख गायों की मौत हो चुकी है। पिछले तीन हफ्ते में ही मौतों का आंकड़ा दोगुना हो चुका है। पशुपालन व डेयरी राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहना है कि केंद्र लंपी वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को रूटीन में शामिल करने पर विचार करेगा। बकरियों को लगाया जाने वाला गोटपॉक्स टीका लंपी वायरस के खिलाफ शत-प्रतिशत कारगर पाया गया है। राज्यों को 1,38,58000 टीके की खुराकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। 1.47 करोड खुराकें अभी उपलब्ध हैं। चार करोड़ खुराकें अक्तूबर में भेजी जाएगी। बता दें, हरियाणा के हिसार जिला में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली के सहयोग से इस वायरस का स्वदेशी टीका तैयार कर लिया गया है। लंपी-प्रो वैक-इंड नाम के इस टीके को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले दिनों लॉन्च किया था। यह जल्द बाजार में आएगा। इसके उत्पादन की जिम्मेदारी बायोवैट कंपनी को दी गई है।

Related posts