सरखेत में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए प्राथमिक विद्यालय का भवन के निर्माण से संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को विधानसभा भवन में सरखेत में पिछले वर्ष आई आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए प्राथमिक विद्यालय का भवन के निर्माण से संबंधित आ रही समस्या को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और सरखेत के जन प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय के भवन निर्माण में आ रही दिक्कतों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को कहा ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाए। मंत्री ने शीघ्र अति शीघ्र मामले का समाधान करने के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, अनुज कौशल, संजय कोटवाल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts