कच्ची शराब के साथ एक और गिरफ्तार

कच्ची शराब के साथ एक और गिरफ्तार

हल्द्वानी: शहरी क्षेत्रों में कच्ची शराब की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया।

मुखानी थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति पूरनपुर गांव में वन विभाग कार्यालय के पास कच्ची शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे धर दबोचा।

उसके पास मिले कट्टे की तलाशी ली तो उसमें 52 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई है। पकड़ा गया आरोपी जीतपुर नेगी मानपुर पश्चिम का रहने वाला प्रेम सिंह राजपूत है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Related posts