“स्वच्छ और सुंदर होगा दून” के लिए नगर निगम के साथ मिलकर ग्राफिक एरा हिल विश्व विद्यालय के स्वयं सेवियों ने चलाया सफाई अभियान

“स्वच्छ और सुंदर होगा दून” इस पंक्ति से प्रेरणा ले सभी को एक मुहिम बनाने के प्रयास के साथ आज हर्रावाला वार्ड 97 के प्रसिद्ध लक्ष्मण सिद्धपीठ मंदिर के पास मिलकर ग्राफिक एरा हिल के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS यूनिट) के स्वयं सेवियों , नगर निगम एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया गया।
प्रसिद्ध तप स्थली होने के कारण यह बहुत भारी संख्या मे लोग आते है और इसी के चलते यहां कचरे का भी अंबार लगता जा रहा था इस को व्यवस्थित करने हेतु सुबह सभी ने मिलकर मंदिर के सामने एवं मुख्य मार्ग पर कचरे को ढेर को साफ कर उसमे से सूखे कचरे को हररावाला स्थित स्वच्छता केंद्र पर पुनः चक्रण हेतु भेजा गया । यह स्वच्छता अभियान ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS यूनिट) के चल रहे उद्देश्य “Clean Doon and Green Doon” के अंतर्गत देहरादून शहर को स्वच्छ एवं साफ़ बनाने के लिए नगर निगम देहरादून के साथ पूरा किया गया।
नगर आयुक्त मनुज गोयल ने सबको सफाई अभियान का महत्त्व और आस पास के निवासियों को ठोस कचरा प्रबंधन पर हमे खुद इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए एवं कैसे गीले कचरे से घर पर ही खाद बना कचरे को कम किया जा सकता है ,के बारे में भी जानकारी दी.

आज के इस सफाई अभियान से लगभग 407 किलो सुखा और प्लास्टिक कचरा इकठ्ठा किया गया.
इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए वेस्ट वॉरियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना , ओसनिका, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी, वार्ड पार्षद विनोद कुमार, पवन थापा आदि मौजूद रहे।

Related posts