केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री द्वारा 07 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पवन पर्व के दौरान स्वच्छता उत्सव2023 एवं वुमन आइकन लीडिंग स्वच्छता अवार्ड 2023 की घोषणा की गई एवं इस को लेकर देशभर के शहरी निकायों में आगामी 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाने है ,इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्य को निकाय एवं राज्य स्तर पर परख करना तथा उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत करना है. स्वच्छोत्सव के लॉन्च के दौरान ही विमन आइकॉन्स लीडिंग सैनिटेशन एंड वेस्ट मैनेजमेंट (WINS) चैलेंज-2023 की घोषणा भी की गई। WINS चैलेंज-2023 शहरों में स्वच्छता हासिल करने की दिशा में काम करने वाली महिला उद्यमियों या महिलाओं के समूह को सम्मान देना भी है.
मंत्रालय द्वारा निर्देशित आदेश अनुसार नगर निगम देहरादून भी कचरे की बढ़ती समस्या को देखते हुए वा उसके निस्तारण हेतु अपने स्तर पर स्वच्छता मशाल मार्च का आयोजन करने जा रही है , जिसमे देहरादून शहर को कचरा मुक्त करने के लिए 31-मार्च-23, शुक्रवार को 11:00 बजे स्वच्छता मशाल मार्च मुहीम का आयोजन होने जा रहा है. नगर निगम, कार्यालय से शुरू हो यह मार्च गांधी पार्क, घंटाघर, दर्शनलाल चौक से होते हुए वापस नगर निगम कार्यालय देहरादून पर समाप्त होंगी। इसके साथ ही सभी उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता शपथ भी दिलाई जाएगी.
नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा बताया गया कि देहरादून के विश्व विद्यालय, स्कूल, स्वयं सहायता समूह आदि की विद्यार्थी एवं महिलाएं द्वारा इसमें प्रतिभाग किया जाएगा. आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत महिलाओं को सिर्फ भागीदारी से आगे बढ़कर नेतृत्व की भूमिका दी गई है और इस अभियान को स्वच्छ उत्सव नाम दिया गया है।