Sarkari Naukri: युवाओं के लिए काम की खबर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) द्वारा कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के सैकड़ों पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इन पदों पर आवेदन के लिए 22 फरवरी 2023 लास्ट डेट है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ के भर्ती पोर्टल, cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ ने कॉन्स्टेबल/ड्राइवर के 183 पदों और कॉन्स्टेबल/ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर (फायर सर्विसेस के लिए ड्राइवर) के 268 पदों समेत कुल 451 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। इन पदों पर 23 जनवरी 2023 से आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी बताई जा रही है।
शैक्षिणिक योग्यता और आयु सीमा सीआइएसएफ कॉन्स्टेबल/ड्राइवर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल या मोटर साइकल विद गियर कटेगरी का ड्राइविंग लाइसेंस का प्राप्त किया हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 22 फरवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीआइएसफ द्वारा विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित तीन चरणों वाली चयन प्रक्रिया के पहले चरण पीईटी/पीएसटी, डॉक्यूमेंटेशन एवं ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इस चरण में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को फिर लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसके सफल घोषित होने पर उम्मीदवार चिकित्सा परीक्षण में सम्मिलित होंगे।
नोट- विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।