श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने जोशीमठ प्रभावितों के लिए दिए पांच लाख रुपए का चेक…

Uttarakhand News: जोशीमठ आपदा से हर कोई आहत है। ऐसे में प्रभावितों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे है। इसी कड़ी में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति भी प्रभावितों की मदद के लिए आगे आई है।

मिली जानकारी के अनुसार श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जोशीमठ में भू-धंसाव क्षेत्र में प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 05 लाख रुपए दिए है। शुक्रवार को अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैम्प कार्यालय में भेंट कर चेक सौंपा है।

वहीं कुछ निजी संस्थानों ने भी सरकार और जोशीमठ के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। पंतजलि के बाद अब जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मदद के लिए लायंस इंटरनेशनल मंडल भी मदद के लिए आगे आया है।

Related posts