वॉर्ड नंबर 01,मालसी में हुआ होली मिलन समारोह “फूलों की होली” का भव्य आयोजन।

मक्कावला खेल ग्राउंड,वॉर्ड नंबर 01, मालसी, देहरादून में होली मिलन समारोह “फूलों की होली” का हुआ आयोजन।

प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुए कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह (माननीय विधायक-चकराता विधानसभा) जी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा की यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से आपस में प्रेम बांटने का आह्वान किया। कहा कि सभी को एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होने के लिए आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर वॉर्ड नंबर 01,मालसी के पार्षद सुमेंद्र सिंह बोहरा “सुशांत” ने कार्यक्रम में आये अतिथियों औऱ सुधीजनों का आभार जताया औऱ लोगो को सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।

कार्यक्रम की शुरुवात मांगलिक गीतों व भजन कीर्तन के साथ की गई तथा सभी ने फूलों की होली के साथ एक दूसरे को बधाई प्रदान की।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य विभूतियों में
लालचंद शर्मा, उर्मिला थापा (पार्षद -राजपुर), कुलवेन्द्र सिंह बोहरा (पूर्व प्रधान, सीनौला), रोहित ठाकुर (विधानसभा अध्यक्ष-मसूरी युवा कांग्रेस), प्रियांश छाबड़ा(प्रदेश महासचिव-युवा कांग्रेस), निशांत कुमार(जिला अध्यक्ष, पछवादून, युवा कांग्रेस), रविंद्र सिंह खरोला(महासचिव-महानगर देहरादून), गौरव गुलेरिया (वार्ड अध्यक्ष), रोहित क्षेत्री (समाज सेवी) नितिन भंडारी(समाज सेवी) सुंदर पुंडीर (समाज सेवी), वरिष्ठ कांग्रेसी -मोहम्मद यासीन, नौशाद अहमद, इरफ़ान अली, दुर्गेश गौतम,
सौरव डुग्गु, विक्की कोहली, शुभम खरोला, निखिल खरोला, गौरव भंडारी,अनवर अहमद मुख्य थे।

Related posts