शहर के अन्दर विक्रम/ ई-रिक्शा वाहन चालकों द्वारा मार्गों पर कहीं भी रूक-रूक कर सवारियों को बैठाना व उतारने से ट्रैफिक का चलता फ्लो बाधित हो रहा है साथ ही साथ ही उन वाहन चालकों द्वारा लेफ्ट टर्न पर ही वाहनों को खडा कर सवारी उतारी / बैठाई जा रही है जिससे अन्य वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इसके अतिरिक्त प्रतिबन्धित मार्गों पर वाहनों का संचालन भी किया जा रहा है ऐसी स्थिति में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ तथा सुगम बनाएं रखने हेतु श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में ऐसे विक्रम/ ई-रिक्शा वाहनों कार्यवाही की गयी । आज दिनांक 09/03/2023 की कार्यवाही में 21 विक्रमों एवं 9 ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीज किया गया । तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न किये जाने की अपील की गयी । इसके अतिरिक्त दिनांक 05/03/2023 को भी 23 विक्रमों एवं ई-रिक्शा के विरुद्ध भी सीज की कार्यवाही की गयी थी । पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा निर्देशित किया कि विक्रम वाहन इस प्रकार लेफ्ट टर्न बाधित न करें यदि कोई विक्रम वाहन चालक भविष्य में लेफ्ट टर्न बाधित करता / जंक्शन पर अनावश्यक खड़ा पाया जाता अथवा निर्धारित रुट से इतर वाहन संचालित करते हुए पाये जाते हैं तो सम्बन्धित के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
Related posts
-
विराट व्यक्तित्व के थे इन्द्रमणी बडोनी…
आज उत्तराखण्ड के गाँधी इन्द्रमणी बड़ोनी जी की जयन्ती है। 2 अगस्त 1994 को बड़ोनी जी... -
देहरादून: शीतकालीन यात्रा व्यवस्था के लिए डीएम ने तय की विभागों की जिम्मेदारी….
देहरादून: मसूरी में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखना... -
आगामी नागर निकाय चुनाव को लेकर बागेश्वर डीएम ने की महत्वपूर्ण बैठक
बागेश्वर: आगामी नागर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता, शांतिपूर्ण व व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए...