मॉडिफाइड / रेट्रो साईलेंस का प्रयोग करनें वाले कांवडियों का यातायात पुलिस नें साईलेंसर उतारकर की चालानी कार्यवाही।

चौपहिया वाहनों पर रेट्रो / मॉडिफाईड साईलेंसर लगाकर वाहन संचालित करनें वालों के विरुद्ध विगत वर्ष से लगातर कार्यवाही कर रही है जिसका शहर के अन्दर सकारात्मक परीणाम हुआ है । वर्तमान में कावड यात्रा अन्तिम चरण में है तथा कतिपय कांवड यात्री अपने दुपहिया वाहनों में साईलेंसर को मॉडिफाईड कर वाहनों का संचालन कर रहे हैं ।दिनांक 12/06/2023 को अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादू  के निर्देशन में ऐसे कावड़ यात्रियों को चिन्हित किये जाने हेतु समस्त यातायात चालानकर्ताओं को निर्देशित किया गया था कि अपने – अपने क्षेत्रान्तर्गत ऐसे कांवड़ यात्री जिनके द्वारा मॉडिफाईड / रेट्रो साईलेंसर लगाकर वाहन संचालित किया जा रहा है के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये । *उक्त सम्बन्ध में यातायात पुलिस देहरादून द्वारा यमुनोत्री / अन्य स्थलों से आ रहे कांवडियों में लगभग 10 वाहनों के दौराने चैकिंग मॉडिफाईड / रेट्रो साईलेंसर पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए मौके पर मैकेनिक को बुलाकर साईलेंसर उतारे गये तथा कावडियों से वाहन में नये साईलेंसर लगवाये गये ।*

मॉडिफाईड / रेट्रो साईलेंसर से जहां एक ओर ध्वनि प्रदूषण प्रदूषण होता है वहीं दुसरी ओर वृद्ध एवं बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । देहरादून शहर चाइल्ड फ्रेण्डली शहर है जहां पर इस प्रकार के वाहनों का संचालन किया जाना उचित नहीं है ।

https://ukexpress.co.in/wp-content/uploads/2023/07/VID-20230713-WA0029.mp4 *अपील / अनुरोध* – यातायात पुलिस देहरादून समस्त कांवडियों से अपील करती है कि देहरादून तथा उत्तराखण्ड की गरिमा का ध्यान रखते हुए मॉडिफाईड / रेट्रो साईलेंसर लगाकर कावंड यात्रा में वाहन का संचालन न करें, अन्यथा यातायात पुलिस देहरादून उक्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

Related posts