शहर/ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण पर हमेशा देखा जाता हे की, कतिपय स्थानों पर अंग्रेजी/देशी शराब की दुकान पर शराब की खरीददारी करते समय ग्राहकों द्वारा अपने वाहन सड़क पर आड़े/तिरछे खड़े कर खरीददारी की जाती है, जिससे यातायात बाधित होने के साथ-साथ आमजन को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।जनपद में सड़क की चौड़ाई अपेक्षाकृत कम होने के कारण ग्राहकों द्वारा अपने वाहनों को सड़क पर इस प्रकार खड़ा किये जाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है । पूर्व में ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा ऐसे दुकानो पर चलानी कार्यवाही करने से भी सुधार नहीं हो रहा हे। ऐसे अंग्रेजी/देशी शराब की दुकान जिनके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती हो रही है तथा बॉटल्नेक की स्तिथि निर्माण हो रही हे ऐसे 11 ठेकों को चिन्हित किया गया है । इसके अतिरिक्त भविष्य में होने वाली शराब के ठेके की नीलामी के दौरान यातायात व्यवस्था के संबंध में यातायात पुलिस से भी ट्रैफ़िक सम्बन्धी एन0ओ0सी0 प्राप्त किये जाने के औचित्य पर भी विचार करने संबंधी जिलाधिकारी देहरादून से पत्राचार किया है, ताकि राजधानी की यातायात व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाए जा सके ।
शराब के ठेकों के कारण शाम के समय हर दुकान के सामने गाड़िया पार्क रहती हे। जहाँ कही ये दुकाने है, उनके आसपास के लोगों द्वारा अक्सर शिकायतें पुलिस को दी जाती हे। इन दुकानो को हटाने के साथ ही भविष्य में शहर के किसी भी मुख्य मार्ग पर शराब की दुकान ना खुले – एसपी ट्रैफ़िक अक्षय कोंडे, IPS