मंत्री गणेश जोशी ने अस्पताल में नई बिडिंग के उद्घाटन पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन दुनिया भर में, गैर-राजनीतिक, गैर-सांप्रदायिक आध्यात्मिक संगठन हैं जो एक सदी से अधिक समय से मानवीय, सामाजिक सेवा गतिविधियों के विभिन्न रूपों में लगे हुए हैं। त्याग और सेवा के आदर्शों से प्रेरित होकर मठ और मिशन के भिक्षु और आम भक्त जाति, धर्म या नस्ल के किसी भी भेद के बिना लाखोंपुरुषों, महिलाओं और बच्चों की सेवा करते हैं, क्योंकि वे उनमें जीवित भगवान को देखते हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन लगभग 1200 शैक्षणिक संस्थान (एक डीम्ड विश्वविद्यालय, कला और विज्ञान कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, शारीरिक शिक्षा कॉलेज, उच्च माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, पॉलिटेक्निक, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, जूनियर तकनीकी और औद्योगिक स्कूल, नेत्रहीन लड़कों की अकादमी, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र) के साथ-साथ गैर-औपचारिक शैक्षिक केंद्र और कोचिंग संचालित करते हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन 14 अस्पताल, 116 औषधालय, 57 मोबाइल- मेडिकल इकाइयां, 7 नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान चलाते हैं। ग्रामीण और जरूरतमंद रोगियों के लिए नियमित रूप से चिकित्सा शिविर और नेत्र शिविर आयोजित किए जाते हैं। विवेकानंद नेत्रालय, देहरादून एक सुपर स्पेशियलिटी नेत्र अस्पताल है। मंत्री ने कहा विवेकानंद नेत्रालय अब अधिक योग्य और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए अपनी क्षमता का विस्तार कर रहे हैं और दंत चिकित्सा, ईएनटी आदि जैसी मल्टी मेडिकल सेवाओं को भी शामिल कर रहे हैं। यहां किए गए 90% ऑपरेशन परोपकारियों और कॉर्पोरेट्स की बदौलत जरूरतमंद लोगों के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे है। मंत्री ने कहा निश्चित तौर पर प्रदेश वासियों को इस अस्पताल का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रामकृष्ण मठ,श्रीमद् स्वामी गौतमानन्द महाराज, सचिव रामकृष्ण मठ स्वामी शांतात्मानन्द महाराज,उप सचिव श्रीमद स्वामी बोधशरणानन्द, सचिव श्रीमद् स्वामी असीमात्मानन्द महाराज विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत, डॉ मानसी गुसाई पोखरीयाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Related posts
-
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भीमताल बस हादसे में जताया गहरा दुःख…
हल्द्वानी : बुधवार को अपराह्न 01:30 पर जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को डी०सी०आर० से प्राप्त सूचना... -
भीमताल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई रोजवेज बस, हादसे में तीन लोगों की मौत…
हल्द्वानी: पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस के बोहराकून, भीमताल के पास दुर्घटनाग्रस्त होने का... -
भीमताल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई रोजवेज बस, हादसे में तीन लोगों की मौत…
हल्द्वानी: पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस के बोहराकून, भीमताल के पास दुर्घटनाग्रस्त होने का...