टिहरी में खाई में वाहन गिरने से एक की मौत…

टिहरी में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। सोमवार को यहां बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग पर तहसील कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत बागवान के समीप 01 ट्रक स0 GJ27 TT 2594 सड़क में पलट गया।

वाहन में रखी सरिया की चपेट में आने से 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। राजस्व टीम, थाना कीर्तिनगर व 108 सेवा मौके में उपस्थित है।

Related posts