उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट…

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी अपडेट आ रही है। बताया जा रहा है शासन ने विभाग में अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है, जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। ये आदेश शिक्षा सचिव की तरफ से  जारी किए गए हैं, देखें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी..

 अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती को संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल सती को संयुक्त शिक्षा निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई हैं। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता को इसके अतिरिक्त रुड़की में प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं महावीर बिष्ट को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।  प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत जितेंद्र सक्सेना को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। उपनिदेशक प्रभारी प्राचार्य डायट रुड़की दिनेश लाल को उपनिदेशक एससीईआरटी की जिम्मेदारी दी गई है। धनवीर सिंह को उप शिक्षा अधिकारी जाखणी धार को उप शिक्षा अधिकारी लक्सर हरिद्वार के पद पर संबंधित किए जाने के आदेश किए गए हैं।

Related posts