उत्तराखंड के 6ठीं से नवीं और ग्यारहवीं के बच्चों के लिए जरूरी खबर, देखें नई डेटशीट…

उत्तराखंड के 6ठीं से नवीं और ग्यारहवीं के बच्चों के लिए जरूरी खबर है।  बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 6, 7 और 8 और कक्षा 9 तथा कक्षा 11 के लिए फाइनल एग्जाम की डेटशीट में बदलाव किया गया है। अब  27 फरवरी से वार्षिक गृह परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है, जो कि 10 मार्च तक चलेगा।

आदेश के अनुसार छठवीं से नौवीं और 11वीं की कक्षाओं में गृह परीक्षाएं अब  27 फरवरी से 10 मार्च के बीच होंगी। सभी जिलों में परीक्षाएं प्रदेश स्तर से तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी। पहले 24 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 तक माध्यमिक विद्यालयों की गृह परीक्षा होनी थी अब इसका नया टाइमटेबल जारी किया गया है।

शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक गृह परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी किया है। देखें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम…

BREAKING: उत्तराखंड में 6ठीं से 11वीं तक के फाइनल एग्जाम की डेटशीट में बड़ा बदलाव, देखें टाइमटेबल… pic.twitter.com/6udiPAtiSu

— uttarakhand news (@SKhanbrain) February 15, 2023

Related posts