सात किलो गांजे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

सात किलो गांजे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल। जिले के रामनगर में पुलिस ने सात किलो से अधिक गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस लगातार ओवरलोड वाहनों की तलाशी ले रही है। इस दौरान पुलिस ने  रामनगर के आमडंडा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को रोका तो वह घबराकर भागने लगा, शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली। पुलिस ने जब उसे अपनी हिरासत में लेकर उसके बैग की तलाशी ली तो पुलिस को बैग से सात किलो से अधिक गांजा मिला। जिसपर पुलिस उसे थाने ले आयी। जहां आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस आरोपी नशा तस्कर की कुंडली खंगाल रही है।

Related posts