आज दिनांक 16 मार्च 2023 को एवरेस्ट स्टार ग्रुप द्वारा आयोजित प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 फुटबाल टूर्नामेंट की शुरुवात हुई । प्रतियोगिता का शुभारम्भ माननीय पूर्व मुख्यमंत्री-उत्तराखंड हरीश रावत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से भेंट की व उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।
प्रतियोगिता का आज का पहला मैच “प्रेरणा FC औऱ 8th गढ़वाल” के मध्य खेला गया।जिसमें प्रेरणा FC ने 1-0 से रोमांचक जीत दर्ज की। प्रेरणा FC की तरफ से रजत कुमार (10 नंबर जर्सी) ने गोल दर्ज किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्री जोगिंदर सिंह पुंडीर जी (प्रदेश अध्यक्ष-किसान मोर्चा भाजपा), भारत सिंह चौहान (पूर्व विधानसभा सूचना अधिकारी व वर्तमान प्रान्त क्रीड़ा भारती-राष्ट्रीय सेवक संघ),एवरेस्ट स्टार ग्रुप के निदेशक नितेंद्र सिंह बोहरा, सचिव पंकज सिंह बिष्ट, अरविंद सिंह चौहान , दिनेश पंवार ,गुलशन ,कोषाध्यक्ष विकास चौहान मुख्य थे।
प्रतियोगिता में कल दिनांक 18 मार्च 2023 के मैच अपराह्न 2:00 बजे औऱ सायं 4:00 बजे से खेले जाएंगे।