यातायात पुलिस देहरादून द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत *पथ दर्शक Fellowship कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें 18 से 30 वर्ष के युवा वर्ग को आवेदन पत्र के माध्यम से आमन्त्रित किया जायेगा तथा प्राप्त आवेदन की स्कीनिंग कर 10-15 युवाओं को चयनित किया जायेगा, जिन्हें यातायात नियमों के प्रति प्रशिक्षत कर सीनियर अधिकारी के साथ उनकी फैलोशिप के लिए तैनात किया जायेगा । चयनित युवा निर्धारित कार्यक्रम (01माह) में प्रतिदिन 03-04 घण्टे तिराहों / चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ काम कर सकेंगे । जिसके उपरान्त चयनित युवाओं को सम्मानित तथा सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा । साथ ही सभी युवाओं को यातायात का संचालन, यातायात सम्बन्धी टैक्नोलॉजी से परिचय, Road Accident & Crush investigation/ CCTV Vigilance /Dron का यातायात मैनेजमेंट में उपयोग सम्बन्धी आदि जानाकारी प्रदान की जायेगी ।
https://ukexpress.co.in/wp-content/uploads/2023/05/VID-20230513-WA0056.mp4
*Fellowship कार्यक्रम की अवधि* – 1. दिनांक 13/05/2023 से 20/05/2023 तक Application प्राप्त करना ।
2. दिनांक 21/05/2023 से 27/05/2023 तक आवेदन की स्क्रीनिंग ।
3. दिनांक 28/05/2023 से 26/06/2023 तक प्रशिक्षण ।
4. दिनांक 27/06/2023 को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरण ।