आज दिनांक 23 मार्च 2023 को एवरेस्ट स्टार ग्रुप द्वारा आयोजित “प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023” नॉक आउट फुटबाल टूर्नामेंट में कुल दो मैच खेले गए।आज खेले गए मैचों का विवरण,पहला मैच -हिमालयन FC बनाम कैंट फ़ोर्ट ये मैच 1-1की बराबरी पर छूटा। हिमालयन FC की तरफ से 28वें मिनट पर राहुल ने गोल किया औऱ कैंट फ़ोर्ट की तरफ से रमनिक ने 65वें मिनट में गोल किया।मैच का परिणाम टाइब्रेकर से निकला जिसमें कैंट फ़ोर्ट ने हिमालयन FC पर 4-2 से विजय प्राप्त की।दूसरा मैच -ठकुरी FC बनाम सीटी यंगइस मैच में सीटी यंग ने ठकुरी FC को 3-1 से मात दी।सीटी यंग की तरफ से 43वें व 58वें मिनट में भूपेश ने औऱ 70वें मिनट में मिलाप ने गोल किया। वहीँ ठकुरी FC की तरफ से एकमात्र गोल अर्जुन ने 37वें मिनट में किया।
मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका में श्री शिवम नौटियाल जी,अस्सिटेंट रेफरी प्रकाश मल्ल, श्री अमित एवं श्री गोपाल थापा थे।कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक धरम पुर विधानसभा श्री विनोद चमोली जी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने किक ऑफ़ कर मैच की शुरुवात की।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों में श्री डी.एन. चंदोला जी, श्री अनिल शर्मा जी, श्री प्रमोद खारी जी, श्री वीरेंद्र रावत जी, एवरेस्ट स्टार ग्रुप के निदेशक श्री नितेंद्र सिंह बोहरा जी,श्री पंकज सिंह बिष्ट जी,श्री अरविंद सिंह चौहान जी, श्री दीपक राणा जी, मनीष काला जी,दिनेश ठाकुर जी,गुलशन शर्मा जी,श्री दिग्विजय सिंह बोहरा जी,श्री अरविंद राणा जी,विकास चौहान जी मुख्य थे।
आज दिनांक 24 मार्च 2023 में प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 में खेला जाने वाला मैच है-गोरखा ब्रिगेड बनाम दून स्टार(चौथा क्वाटर फाइनल)अपराह्न 3:00 बजे से