चीनी मिल कर्मचारियों को मिला नया आवास

.
बाजपुर:  छह साल बाद आखिरकार करोड़ों की लागत से बने चीनी मिल में आवासीय भवनों को आज कर्मचारियों को सुपुर्द कर दिया गया। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने मिल कर्मचारियों को भवन आवंटन पत्र सौंपे।  बाजपुर चीनी मिल के आवासीय भवनों की कई वर्षों से दयनीय स्थिति बनी हुई थी। जिसको लेकर चीनी मिल कर्मचारियों ने मंत्री यशपाल आर्य से नवीन भवन बनाए जाने की मांग की थी।

कर्मचारियों की मांग पर यशपाल आर्य ने भवन निर्माण के लिए करीब 3 करोड़ रुपए सरकार से स्वीकृत कराए थे। जिससे वर्ष 2015 में आवासीय भवन बनकर तैयार भी हो गया, लेकिन कर्मचारियों को तैयार आवासीय भवन नहीं आवंटित किया गया. वहीं, आवासीय भवनों में कर्मचारी ना रहने से, यहां नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया था।

6 वर्ष बाद आज कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने 40 आवासीय भवनों को चीनी मिल कर्मचारियों को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कर्मचारियों को भवन आवंटन पत्र सौंपा। मंत्री ने कहा कि यदि अन्य कर्मचारियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो उसके लिए सरकार पूरी तरह प्रयास करेगी। कर्मचारियों की सभी परेशानियों को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है।

Related posts