ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ ने की ड्रग्स के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही, एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने देर रात थाना सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्र से किए, करीब 10 लाख रूपये की नशीली दवाईयों के साथ दो नशा तस्कर गिरप्तार,पकड़े गये नशा तस्करों से 74440 नशीली दवाएं बरामद,

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त साहिब ए आलम पुत्र नवाबजान निवासी रहमतनगर मुरादाबाद उमर 23 वर्ष व अभियुक्त जुबेर पुत्र सिराज अहमद निवासी उपरोक्त के कब्जे से 74440 प्नशीली दवाइयां बरामद की गई एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली…

एसटीएफ के तत्वाधान में जनपदों की साइबर सेल मैं नियुक्त 100 कर्मचारियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण,पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की उपस्थिति में आज चार चरणों के प्रशिक्षण का समापन किया गया।

1– प्रशिक्षण समापन के अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा एसटीएफ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों को किया गया सम्मानित। 2– अब प्रदेश में प्रत्येक माह जनपद स्तर व राज्य स्तर पर साईबर अपराधों पर विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी को जनपद और राज्य का ‘साईबर कमाण्डो ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से किया जायेगा पुरस्कृत । 3- एसटीएफ को दी गयी 50 टॉप क्रिमिनल की लिस्ट बनाने व उनपर निगरानी रखने की जिम्मेदारी । माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशो के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों…

स्टंट राईडर / यू-ट्यूबर द्वारा स्टंट / तीव्र गति से वाहन संचालित करनें की वीडियो डाली जा रही थी अपने चैनल परयातायात पुलिस देहरादून नें की कार्यवाही स्टंट राईडर पर हुआ मुकदमा ।

यातायात पुलिस के सोशल मीडिया सेल द्वारा रेश (rash) ड्राईविंग वाहन संचालित कर अपने ब्लॉग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करनें वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चिन्हित ब्लॉगरों कर कड़ी नजर रखी जा रही है । जिसमें विगत माह एक बाईकर पर पटेलनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिस कारण राईडरों पर सकारात्मक सुधार हो रहा है परन्तु कतिपय राईडर द्वारा इसे गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है जिस क्रम में *बाईक राईडर अगस्त्य चौहान के विरुद्ध थाना क्लेमनटाउन में दिनांक 17/03/2023 को IPC की धारा…

नंदा गौरा योजना में धांधली करने वालो के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज,लोगो के हक़ के साथ नही किया जाएगा कोई भी खिलवाड़-रेखा आर्या

विगत दिनों हरिद्वार में अपात्र लोगो को नंदा गौरा योजना का लाभ दिए जाने पर विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगो के विरुद्ध कारवाही करने के निर्देश दिए थे।इसी निर्देश के मद्देनजर आज पुलिस विभाग ने ऐसे लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।बताते चले कि कुछ रोज पूर्व महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने नंदा गौरा योजना में हुई गड़बड़ी का संज्ञान लिया था जिसके क्रम के उन्होंने ऐसे लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए संबंधित जिलों को आदेशित भी…

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने किया फर्जी मार्क शीट व डिग्री देने वाले सरगना वांछित को गिरप्तार ,शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमे का एसटीएफ कर रही है पर्यवेक्षण, जिसके चलते पिछले माह से वांछित अभियुक्त को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।

अवगत कराना है कि दिनांक 2 फरवरी 2023 को कोतवाली देहरादून द्वारा हाई स्कूल व इंटर की फर्जी मार्क शीट बनाने वाले एक ब्यक्ति राज किशोर राय को गिरफ्तार किया गया था जिसके विरुद्ध कोतवाली में मु0अ0 सं0-44/23 धारा 420,467468,471,120b, भा द वी पंजीकृत किया गया जिसमे अभियुक्त राजकिशोर वर्तमान में जिला कारागार में निरुद्ध है श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था महोदय पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के आदेश पर उक्त मुकदमे का पर्यवेक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया जा रहा है विवेचना के दौरान उपरोक्त मुकदमे में फर्जी मार्कशीट…

एसटीएफ के साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा लगातार दबिशें देकर 1250 करोड़ के स्कैम करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को किया दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार ।

🔸 लुकआउट सर्कुलर के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट से साइबर थाना द्वारा सफल गिरफ्तारी | फर्जी वेबसाइट से फर्जी कंपनी के जरिए फर्जी ट्रेडिंग का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले को एसटीएफ ने LOC के माध्यम से किया गिरफ्तार। 🔸 अब तक इस मामले में कुल 13 अभियुक्तों की पहचान कर 07 की गिरफ्तारी, 04 अभियुक्तो को नोटिस तथा 02 अभियुक्त के विरूद्व लुक आउट सर्कुलर जारी किए गए हैं । 🔸 पिछले आरोपियों में से एक (एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा गिरफ्तार) को तेलंगाना के अलग-अलग थाने ने भी वांछित किया था।…

डीजीपी अशोक कुमार ने दिए वृद्धा की हत्या के मामले में कार्यवाही करने के निर्देश ।

अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा रविवार दिनांक 05 मार्च 2023 को देहरादून में हुई वृद्धा की हत्या की गम्भीर घटना का अनावरण 07 दिवस के भीतर करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून को निर्देशित किया है। साथ ही उक्त अवधि के भीतर अनावरण न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।

अवैध चरस की बड़ी खेप के साथ उत्तराखण्ड एसटीएफ ने किया एक शातिर ड्रग तस्कर गिरप्तार ,पकड़े गये ड्रग तस्कर के कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद,इस वर्ष में उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा की गयी ड्रग्स की दूसरी बड़ी बरामदगी।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत फिर एक बार उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा अवैध चरस की बड़ी मात्रा के साथ एक अभियुक्त को गिरप्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक: 05.03.23 की शाम को सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एंव निरीक्षक श्री एमपी सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ की एक टीम द्वारा काठगोदाम थाना क्षेत्र के ओखलकाण्डा बाजार के पास से 01 अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 4 किलो 500 ग्राम अवैध…

एसटीएफ ने किया सरकारी भर्ती के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भण्डाफोड़,भारतीय युवा खेल परिषद के नाम से बेवसाईट चलाकर दे रहे बेरोजगार युवकों को धोखा,युवकों को उनके चयन होने का लेटर देकर हरिद्वार स्थित एक आश्रम में दिया जाता था प्रशिक्षण।

🔶 अब देशभर के कई राज्यों के युवकों को पीटी मास्टर, रेलवे विभाग, इनकम टैक्स विभाग में भर्ती कराने को लेकर की गयी है, लाखों की ठगी। 🔶 एसटीएफ ने इस गिरोह के तीन मुख्य सदस्यों को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 1 लैपटाॅप, 03 मोबाईल फोन, भारतीय युवा खेल परिषद के दस्तावेजों को किया गया सीज। 🔶 गिरोह के सदस्यों के खातों में विगत 06 माह में करीब 55 लाख रूपये का मिला लेनदेन। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि* कुछ दिवस पूर्व एसटीएफ कार्यालय…

अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा जनपद उधमसिंहनगर के थाना रुद्रपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान शिकायती प्रार्थना पत्र को अनावश्यक लंबित रखना पाया गया, जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक अपराध उधमसिंहनगर को दी गई थी। उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक अपराध उधमसिंहनगर द्वारा प्रेषित जांच आख्या के आधार पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा लंबे समय तक प्रार्थना पत्रों को लंबित रखने वाले उपनिरीक्षक अम्बीराम आर्य, उपनिरीक्षक उमेश रजवार,उपनिरीक्षक दिनेश परिहार और उपनिरीक्षक हरविंदर कुमार जनपद उधमसिंहनगर से दूरस्थ स्थानांतरित किए जाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र को निर्देशित किया है।