देहरादून: उत्तराखण्ड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों के दौरान आयोजित की जा रही जूडो प्रतियोगिता में महिला वर्ग (63 किग्रा) का फाइनल मुकाबला आज उत्तराखण्ड तथा मध्यप्रदेश के खिलाडियों के मध्य खेला गया, जिसमें उत्तराखण्ड राज्य की महिला जूडो खिलाडी उन्नति शर्मा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 63 किग्रा महिला वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया गया।
बता दें कि उन्नति शर्मा वन विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्त है, उक्त वर्ग में मध्यप्रदेश की हिमांशी टोकस को रजत पदक तथा मणीपुर की ईरेंगबम कल्पना देवी तथा जम्मू कश्मीर की तलहा फययाज को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। महिला जूडो प्रतियोगिता (63 किग्रा) की मेडल सेरेमनी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा विजेता खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिये सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं दी गई।