UGC NET Admit Card: युवाओं के लिए काम की खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए फेज 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के पहले फेज की परीक्षा 57 सब्जेक्ट के लिए 21, 22, 23 और 24 फरवरी को आयोजित की गई थी। पांच सब्जेक्ट की दूसरी शिफ्ट 28 फरवरी, 1 और 2 मार्च को देश भर में आयोजित की जाएगी। “इन सब्जेक्ट के फेज- II की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स इसे वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. होमपेज पर आपको “Release of Admit Card for UGC NET December 2022-Phase-II to be held on 28 February 2023, 01 and 02 March 2023-reg.” का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UGC NET दिसंबर 2022 (अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके) के अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसमें दिए गए निर्देशों का पालन करें। किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार यूजीसी से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।