सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकियों का हुआ खात्मा

देहरादून: कश्मीर संभाग के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी कैसर कोका को भी घेर लिया है।

साल 2018 कोका घाटी के युवाओं को गुमराह कर और लालच देकर आतंकवाद में ढकेलता रहा है। इसके साथ ही कश्मीर घाटी में कई आतंकी हमलों में भी वह शामिल रहा है।

सुरक्षाबलों को वांदकापोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग कर दी।

जिसकी जवाबी कार्रवाई के साथ सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग कर दी| जिससे दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और कुछ ही देर में जवानों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन को पुलिस सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

Related posts