मुख्य सचिव की बैठक में हुआ फैसला, केंद्र को भेजा देहरादून और रुद्रपुर में सैनिक स्कूल खोलेने का प्रस्ताव

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु की अध्यक्षता में हुई बैठक में देहरादून और रुद्रपुर में सैनिक स्कूल खोले जाने के प्रस्तावों पर फैसला लिया गया है।

शिक्षा सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से देश भर में 100 सैनिक स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए राज्यों से मानकों को पूरा करने वाले स्कूूलों के प्रस्ताव मांगे गए थे। उत्तराखंड में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून और एएन झा इंटर कालेज रुद्रपुर सैनिक स्कूल के लिए तकरीबन सभी मानकों को पूरा कर रहे हैं।

दोनों का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है। प्रस्ताव भेजे जाने के बाद केंद्र की टीम संबंधित स्कूलों का निरीक्षण करेगी।

प्रदेश में सैनिक स्कूल खोलने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। इससे जरूरी संसाधन जुटाए जा सकेंगे। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि चयनित किए गए दोनों स्कूल सैनिक स्कूल के सभी मानकों को पूरा कर रहे हैं।

Related posts