सचिवालय रक्षक पेपर लीक मामले में एसटीएफ की टीम ने चार आरोपियों को लिया रिमांड पर

देहरादून: सचिवालय रक्षक पेपर लीक मामले में एसटीएफ की टीम ने चार आरोपियों को रिमांड में लिया है। एसटीएफ के मुताबिक, इन दोनों आरोपियों का संबंध अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक से है। वहीं, इनमें से एक आरोपी आरएमएस कंपनी के मालिक का सगा भाई है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पकड़े गए संदीप के साथ मिलकर उसके फ्लैट पर पेपर हल कराया और उसे कई अभ्यर्थियों को बेचा था। दोनों आरोपी केंद्रपाल के भी करीबी बताए जा रहे हैं। बता दें, आरएमएस के मालिक को गत 27 अगस्त को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में गत 22 जुलाई को थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में अब तक 39 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं| दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ ने इस मामले में अब तक 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Related posts