सुप्रीम कोर्ट ने लगाई जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्यवाही पर दो हफ्ते तक रोक

देहरादून : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने की कार्यवाही को लेकर गुरुवार को सुनवाई करते हुए इस पर दो हफ्ते तक रोक लगा दी है , कोर्ट ने कहा कि यह रोक पूरे देश में लागू नहीं होगी, अब दो हफ्ते बाद इस मामले में अगली सुनवाई की जाएगी, तब तक कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि दिल्ली में जहांगीरपुरी स्थित मस्जिद के गेट सहित उसके आसपास अतिक्रमण को लेकर दिल्ली के एमसीडी द्वारा अवैध कब्जे वाली जगहों पर बुलडोजर चलाया जा रहा था, जिसके बाद कुछ ही घंटों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्यवाही को रोकने के आदेश दिए थे, अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए लगाई गई रोक को एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश मैं कहा कि यह रोक पूरे देश में लागू नहीं होगी I

Related posts