जिलाधिकारी की कोविड संक्रमण नियंत्रण के संबंध में प्रेस वार्ता

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने आज मेला नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोविड संक्रमण नियंत्रण की स्थिति में है। वर्तमान परिस्थिति काफी संतोषजनक है। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर प्रक्रिया गतिमान है। संबंधित की ट्रेनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की तैयारियों से सम्बन्धित कार्यवाही जल्द ही पूर्णं कर ली जाएगी। यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड लैब स्थापना की प्रक्रिया गतिमान है।

आगामी कुम्भ मेले के दौरान कोविड को कैसे कंट्रोल करेंगे पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में जिलाधिकारी ने कहा कि कुम्भ के नोटिफिकेशन के बाद जब वास्तव में कुम्भ की शुरूआत होगी तब तक पर्याप्त मानव संसाधन व सुविधाएं बढ़ने की उम्मीद है। विभिन्न स्थानों पर कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने की प्रक्रिया भी गतिमान है। वर्तमान में जो कोविड केयर सेन्टर स्थापित है, उनके अतिरिक्त कई नये सेन्टर चयनित किये गये हैं, जिनमें शौचालय, मरम्मत आदि आवश्यक कार्यवाही गतिमान है। स्टेकहोल्डर्स-दुकानदार, होटल व्यवसायी, आश्रम एवं धर्मशाला संचालकों आदि को ट्रेनिग दी जा रही है। अभी तक लगभग 3500 लोगों को ट्रेनिग दी जा चुकी है। लगातार ट्रेनिग कार्यक्रम किये जा रहे हैं कि कुम्भ के दौरान जब अधिक संख्या में लोग आयेंगे तब कैसे एहतियात बरतना है। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं, ट्रेनिंग के दौरान सिखाया जा रहा है। कोविड 19 के प्रति गाडियों, ई-रिक्शा, आटो रिक्शा, स्टीकर, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मास्क न लगाने वालों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जा रही है, साथ ही पुलिस विभाग द्वारा मास्क वितरण भी किया जा रहा है, केवल चालान काटना हमारा उद्देश्य नहीं है, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना एवं संक्रमण से बचाना ही हमारा उद्देश्य है।

Related posts