फाइंड द ट्रुथ मैगजीन के लोकार्पण समारोह के अवसर पर कैबिनेट मंत्री व अतिथियों ने दी शुभकामनाएं

रुड़की। फाइंड द ट्रुथ मैगजीन के विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योजना आयोग के उपाध्यक्ष माननीय श्री विनय रोहिल्ला जी, मुख्यमंत्री के निजी सलाहकार माननीय श्री ठाकुर नरेंद्र सिंह, श्री गौरव गोयल महापौर रुड़की महानगर निगम, श्री प्रदीप बत्रा जी विधायक रुड़की विधानसभा, श्री मयंक गुप्ता प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, श्री सुबोध राकेश पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड शासन सदस्य जिला पंचायत हरिद्वार, माननीय श्री संजय अरोड़ा जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष, नितिन त्यागी पार्षद वार्ड नंबर 37 आदि गणमान्य लोग अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

माननीय श्री विनय रोहिल्ला जी ने पत्रिका की सराहना करते हुए कहा कि लेख लिखना कोई सरल बात नहीं है, बहुत ही कठिन कार्य है जो कि लेखक अपनी दिन-रात की मेहनत को एक करके लिखता है और यह पत्रिका रुड़की शहर में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना नाम रोशन करे। माननीय श्री विनय रोहिल्ला जी द्वारा कहा गया कि पत्रिका में सरकार की उपलब्धियों को भी दर्शाना चाहिए ताकि पत्रिका के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचे। पत्रिका के संपादक श्री पुनीत रोहिल्ला जी को एवं उनकी समस्त टीम को विनय रोहिल्ला जी द्वारा बधाई दी गई एवं इस पत्रिका में इसी तरह मेहनत से कार्य करने की मंगल कामनाएं की।

इसी क्रम में पत्रिका की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री जी के निजी सलाहकार माननीय श्री ठाकुर नरेंद्र सिंह जी ने कहा कि जनता तक अपनी बात पहुंचाने का बहुत ही अच्छा तरीका एक पत्रिका होती है। ठाकुर नरेंद्र सिंह जी ने कहा कि उन्होंने विभिन्न पत्रिकाएं पढ़ी है, लेकिन “फाइंड द ट्रुथ” जो पत्रिका है उनकी उन्होंने विशेष सराहना की और कहा कि इसमें एक-एक लिखा हुआ लेख बहुत ही अच्छा है और बहुत ही सराहनीय है। पत्रिका के संपादक श्री पुनीत रोहिल्ला जी को एवं उनकी समस्त टीम सोहेल खान उत्तराखंड प्रभारी, मनीष ग्रोवर रुड़की प्रभारी, मुनीश शर्मा रुड़की प्रभारी, अनूप सैनी रुड़की क्षेत्र पत्रकार एवं जहीर अहमद जी प्रधान संपादक को पत्रिका के विमोचन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Related posts