मेलाधिकारी ने कुम्भ से जुड़े कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में की समीक्षा बैठक

हरिद्वार। मेला अधिकारी श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में आज मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में कुम्भ कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मेलाधिकारी ने विद्युत विभाग, नगर निगम, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कुम्भ से जुड़े कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देते हुये पूरे करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, श्री हरवीर सिंह, उप मेला अधिकारी, श्री अंशुल सिंह, श्री किशन सिंह नेगी तथा श्री दयानन्द सरस्वती, एमएनए श्री जय भारत सिंह, डिप्टी कलक्टर, श्री प्रेमलाल, अधीक्षण अभियन्ता, तकनीकी प्रकोष्ठ, कुम्भ मेला, श्री हरीश पांगती, विद्युत, पी0डब्ल्यूडी0, जल निगम, सिंचाई, सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts