IG गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा जनपद हरिद्वार में पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय व कोतवाली रानीपुर का किया गया सालाना निरीक्षण,आज दिनांक 21.03.2023 को आई.जी. गढ़वाल रेंज महोदय द्वारा जनपद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन व कोतवाली रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण कर निम्नलिखित दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

▪️सर्वप्रथम *पुलिस लाईन* के निरीक्षण के दौरान सेरिमोनियल गार्द द्वारा सलामी दी गयी। शस्त्रागार में शस्त्रों के रख-रखाव सन्तोषजनक पाया गया , *स्टोर कार्यालय में निष्प्रयोज्य सामान के नीलामी तथा एन्टी रॉईट उपकरण व बुलेट प्रुफ जैकेट आदि के रख-रखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। *राजकीय वाहनों की पार्किंग के लिए फेब्रिकेटेड शेड के निर्माण हेतु निर्देश* तथा पुलिस लाईन में नियुक्त *समस्त कर्मचारियों की रोटेशन वार सभी शाखाओं में ड्यूटी लगायी जाय* ताकि कर्मचारीगण पुलिस से *सम्बन्धित समस्त शाखाओं का अनुभव प्राप्त कर सकें।* ▪️ *I.G. महोदय* द्वारा *आधुनिक पुलिस भोजनालय का उदघाटन कर अधिकारी/कर्मचारियों के साथ सूक्ष्म जल-पान* किया गया साथ ही *पुलिस मॉडर्न स्कूल में छात्रों के आवागमन हेतु क्रय की गयी नयी स्कूल बस को स्कूल प्रशासन के सुपुर्द कर* छात्रों से मुलाकात कर *उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी।* ▪️ *पुलिस कार्यालय* में निरीक्षण के दौरान परिसर स्थित *गंगा वाटिका का भ्रमण कर वाटिका निर्माण में लगी पूरी टीम की मुक्त कंठ से सराहना कर अधीनस्थों की हौंसला अफजाई* की गयी। एकांउट शाखा में कर्मचारियों की भविष्य निधि-पास बुक अपडेट न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपडेट रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिये गये। ▪️ पुलिस लाइन व कार्यालय में अभिलेखो के रख रखाव पर आई जी महोदय द्वारा संतोष प्रकट किया गया ।

इसके पश्चात I.G. महोदय द्वारा समस्त ASP,CO’S,SHO/SO’S का ओ.आर. लेते हुए निर्देश दिये गये।

420 IPC जैसे अपराधो मे गंभीरता से जांच कर FIR दर्ज की जाए। किसी भी प्रकार की विवेचना अनावश्यक लम्बित रहने पर सम्बन्धित CO’S का उत्तरदायित्व तय किया जाए। आई जी महोदय द्वारा बताया गया रेंज कार्यालय से समस्त थाना प्रभारियों की मॉनिटरिंग की जा रही है तथा खराब परफॉर्मेंस दे रहे थाना प्रभारियों का मेरे द्वारा चिन्हीकरण किया जा रहा है। समस्त थाना प्रभारी FIR के बाद भली भांति केस का परीक्षण करें झूठे मुकदमों को बिना देरी खत्म करें तथा सही प्रकरणो में साक्ष्य संकलन कर निर्धारित समय में चार्ज शीट माननीय न्यायालय प्रेषित की जाए। पुलिस मुख्यालय तथा रेंज स्तर पर संचालित अभियान को सभी प्रभारियों द्वारा गम्भीरता से लिया जाए। ▪️ कोतवाली रानीपुर के निरीक्षण के दौरान लम्बित माल को लेकर आपत्ति जताते हुए तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। कोतवाली रानीपुर के अभिलेखों, शस्त्रागार मालखाना, कर्मचारी मैस का बारिकी से निरीक्षण करते हुए अधूरे रजिस्टरों को अपडेट कर अनुपालन से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान SSP हरिद्वार अजय सिंह, SP क्राईम रेखा यादव, SP सिटी स्वतंत्र कुमार, SP देहात स्वपन किशोर, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Related posts