ज्वालापुर में ट्रेन से कटकर हुई चार लोगों की मौत पर भारी हंगामा

हरिद्वार। हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर में ट्रेन से कटकर हुई चार लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया है। लोग रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए हैं। बड़ी बात ये है कि बीजपी के तीनों विधायक भी पटरी पर धरने पर बैठ गए हैं। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, आदेश चौहान और संजय गुप्ता तीनों विधायक धरना स्थल पर मौजूद हैं। जमालपुर में रेलवे पटरी पर धरना चल रहा है। धरने पर लोगों की काफी भीड़ जुट गयी है। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है। जोकि लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों के पंचनामे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस पूरी सतर्कता से इस पूरे मामले में नजए गढ़ाए हुए है।

Related posts